टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का नाम रोशन करने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु का रैकेट आपका हो सकता है. वो भी जिस रैकेट से उन्होंने टोक्यो में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता.
ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीतने वाली पहली शटलर पीवी सिंधु के रैकेट की नीलामी आनलाइन की जा रही है, जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं. दरअसल टोक्यो से लौटने के बाद सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था.
उसी कार्यक्रम में सभी एथलीटों ने प्रधानमंत्री को कुछ न कुछ उपहार दिया. पीएम ने उसी समय सभी खिलाड़ियों से पूछा था क्या उनके दिये गये उपहार को वो ऑक्शन कर सकते हैं. उस छोटी मुलाकात में पीवी सिंधु ने पीएम मोदी को अपना रैकेट गिफ्ट किया था.
उसी कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी पीएम मोदी को अपना जैवलीन गिफ्ट किया था. उसी तरह पैरालंपिक खिलाड़ी नोएडा डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने भी पीएम मोदी को अपना रैकेट उपहार में दिया था.
अब सभी उपहारों का ऑक्शन किया जा रहा है. पीवी सिंधु के रैकेट का बेस प्राइस 80 लाख रखा गया है. जबकि नीरज चोपड़ा के जैवलीन को बेस प्राइस 1 करोड़ रुपया रखा गया है.
ई-ऑक्शन 17 सितंबर से शुरू है और 7 अक्टूबर तक चलेगा. ऑक्शन में हिस्स लेने के लिए www.pmmementos.gov.in के साइट में लॉग इन करना होगा और फिर ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं.