सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी 'सिडनाज' हमेशा से ही लोगों के दिलों पर छाई रही हैं. भले ही आज सिद्धार्थ इस दुनिया में न हो, लेकिन उनकी इस जोड़ी को आज भी लोग पसंद करते हैं. सिद्धार्थ के साथ उनकी जोड़ी अमर हो गई है.
Sidnaaz Most loved Jodi Award | instagram
इस लवस्टोरी की चर्चा हर तरफ है. जिसको देखते हुए सिडनाज को 'मोस्ट लव्ड जोड़ी अवॉर्ड' (Most loved Jodi Award) से नवाजा गया है.
Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill got Clef Music Awards | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को यह अवॉर्ड ‘द क्लेफ म्यूजिक अवॉर्ड’की ओर से मिला है.
Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill | instagram
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस अवॉर्ड के मिलने की चर्चा हुई. नेटिजेंस ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और सभी बेहद इमोशनल भी हो गए.
Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill together | instagram
सिद्धार्थ शुक्ला ने बीते 2 सितबंर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद से उनकी फैमिली और फैंस को सदमा लगा था.
Sidnaaz most loved among fans | instagram
शहनाज उनके यूं चले जाने से टूट सी गई थी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस भी उन्हें याद कर रहे थे और अपने-अपने अंदाज में सभी ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दिया.
Sidnaaz tribute | instagram
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी पहली बार बिग बॉस 13 में एक साथ नजर आई थी. जहां दोनों की मजबूत बॉडिंग देखने को मिली थी.
Sidnaaz jodi | instagram