टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का पिछले दिनों हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिसके बाद से शहनाज गिल पूरी तरह से टूट चुकी हैं. इस बीच दोनों की पुरानी तसवीरें वायरल हो रही हैं.
sidharth shukla and shehnaaz gill | instagram
शहनाज की स्कूल के दिनों की तसवीर वायरल हो रही है जिसमें वो स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. वो अपनी फ्रेंड के साथ चीयरअप करती दिख रही हैं.
shehnaaz gill | instagram
एक और फोटो में शहनाज बहुत प्यारी और मासूम लग रही हैं. तसवीर को देखकर लग रहा है कि काफी पुराने दिनों की है. वो बेहद प्यारी सी स्माइल देती दिख रही हैं.
shehnaaz gill | instagram
वहीं शहनाज गिल अब काफी बदल चुकी है. उनके ट्रांसफॉर्मेशन लुक ने फैंस को चौंकाया है. वो पहले से ज्यादा फिट और ग्लैमरस हो गई हैं.
shehnaaz gill | instagram
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की भी एक पुरानी तसवीर ने फैंस की आंखों को नम कर दिया है. इस तसवीर में वो व्हाइट कलर की स्ट्राइप वाली टी-शर्ट में दिखाई हैं. अपने चहेते स्टार के जाने का गम भुलाना वाकई मुश्किल है.
sidharth shukla | instagram
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री फैंस को खूब भाती थी. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी इस जोड़ी ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. खबरों की मानें तो दोनों इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं.
sidharth shukla and shehnaaz gill | instagram
शहनाज गिल तो बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया था. सिद्धार्थ ने कोई जवाब तो नहीं दिया था, लेकिन उनका केयरिंग नेचर साफ दिखता था.
shehnaaz gill | instagram