टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा ही अपनी खूबसूरत तसवीरों और आउटिंग को लेकर जानी जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
Rashami Desai | instagram
रश्मि देसाई टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस हैं लेकिन दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग उनके खट्टे मीठे अनुभवों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. दोनों सीरियल दिल से दिल तक में लोगों के दिलों में बसने के बाद बिग बॉस 13 का हिस्सा बनें.
Rashami Desai and Sidharth Shukla | instagram
इस दौरान दोनों के रिश्ते और ब्रेकअप पर खूब बातें हुई. दोनों को कई बार एकदूसरे के साथ उग्र होते देखा गया. लेकिन एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला ने खुलकर रश्मि देसाई के साथ रिश्ते पर बात की थी.
Rashami Desai and Sidharth Shukla | instagram
एक टीवी कार्यक्रम के दौरान रजत शर्मा ने जब उनसे रश्मि देसाई संग उनके बदलते रिश्ते के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा था, क्योंकि रश्मि देसाई के झूठ हद से ज्यादा थे. एक टाइम था जब हम एक ही शो का हिस्सा थे तो रश्मि मुझे बहुत अच्छी लगती थी. मैं उनसे बहुत अच्छे से बात करता था.
Rashami Desai and Sidharth Shukla | instagram
उन्होंने आगे कहा, एक बार हमारे शो में एक आर्टिकल आया था पेपर में, जिसमें बताया गया था कि मैं सेट पर कितना प्रॉब्लम क्रियेट करता हूं, वो लिखा गया था. उसमें दस चीजें लिखी थी, एक चीज थी जो सही में हुई थी. बाकी रश्मि देसाई ने की थी. और तबसे मेरा इनसे रंजिश चालू हो गया.”
Rashami Desai and Sidharth Shukla | instagram
बता दें कि सीरियल दिल से दिल तक में दोनों की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था. इस दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Rashami Desai and Sidharth Shukla | instagram
एक्टर के निधन के बाद रश्मि देसाई भी पूरी तरह से टूट गई थी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा था कि, सिद्धार्थ खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़े, हमारे अपने मुद्दे थे लेकिन आखिरकार अच्छी दोस्ती हो गई और हमने एक-दूसरे की परवाह की.
Rashami Desai | instagram