Salad खाना आपकी सेहत के लिए है हानिकारक, जानिए वजह

Prabhat khabar Digital

अगर आप ये सोचते हैं कि प्याज, टमाटर, खीरा, गाजर जैसी कुछ सब्जियां या फिर सेब, अनार, केला, अमरूद जैसे कुछ फलों को काटकर उसमें नींबू और नमक डालकर उसे कच्चा ही भोजन के साथ खा लेने से आपको सलाद खाने के सभी फायदे मिल जाएंगे तो आप पूरी तरह से गलत हैं

| instagram

डाइटीशियन के अनुसार सलाद खाना खाने के समय नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने पर आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है.

| instagram

आयुर्वेदिक चिकित्सक के मुताबिक, बिना सोचे समझे सलाद का अधिक सेवन आपकी आपके बालों के पतला होने, और अत्यधिक बाल झड़ने जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है.

| instagram

छोटे बच्चों को खीरा और टमाटर का सलाद ज्यादा नहीं खिलाना चाहिए, सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है

| instagram

गर्भवती महिलाओं के लिए कच्चा सलाद खाने की सलाह नहीं दी जाती है. यह उनके शरीर में सूजन का कारण बन सकता है.

| instagram

इसलिए सिर्फ सप्ताह में दो बार सलाद को खाने में शामिल करें. पर यदि आप गैस की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही सेवन करें.

| instagram

सलाद में कभी भी नमक डालकर नहीं खाना चाहिए. अगर नमक के बिना आपको सलाद अच्छा नहीं लगता तो सिर्फ काले नमक या फिर सेंधा नमक ही डालें. ये नमक सेहत के लिए ज्यादा लाभकारी होता है.

| instagram