Side Effects Of Aloe Vera: एलोवेरा का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें इससे होने वाले ये नुकसान

Prabhat khabar Digital

एलोवेरा सेहत और स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसी एलोवेरा जूस का सेवन अगर आप जरूरत से ज्यादा करते हैं या फिर बिना अपने डॉक्टर से पूछे करते हैं तो ये आपको फायदे की जगह नुकसान तक पहुंचा सकता है.

Side Effects Of Aloe Vera | instagram

गर्भवती महिलाएं ना करें ऐलोवेरा के जूस का सेवन

गर्भवती महिलाएं ना करें ऐलोवेरा के जूस का सेवन गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भूलकर भी ऐलोवेरा के जूस का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे गर्भवती महिलाओं में गर्भाशय के संकुचन का खतरा रहता है और गर्भपात और जन्म दोष हो सकता है.

गर्भवती महिलाएं ना करें ऐलोवेरा के जूस का सेवन | instagram

गैस की समस्या

गैस की समस्या यदि आप गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो एलोवेरा का सेवन न करें. इससे परेशानी बढ़ सकती है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इसके सेवन से परहेज करना चाहिए.

गैस की समस्या | instagram

बॉवेल सिंड्रोम

बॉवेल सिंड्रोम एलोवेरा जूस का अधिक सेवन करने से इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम यानी आइबीएस IBS की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को इससे जुड़ी समस्या है उन्हें एलोवेरा का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए.

बॉवेल सिंड्रोम | instagram

हो सकती है डिहाइड्रेशन की परेशानी

हो सकती है डिहाइड्रेशन की परेशानी कई लोग सुबह उठते ही सेहतमंद बने रहने के साथ अपना वजन कम करने के लिए एलोवेरा जेल पीते हैं. लेकिन आपको बता दें बाजार में मिलने वाले इस जूस से आपको डिहाइड्रेशन की परेशानी भी हो सकती है.

हो सकती है डिहाइड्रेशन की परेशानी | instagram

ब्लड प्रेशर हो सकता है लो

ब्लड प्रेशर हो सकता है लो एलोवेरा जूस का सेवन करने से ब्लड प्रेशर लो हो जाता है. जिन लोगों का ब्लड प्रेशर लो रहता है उन्हें एलोवेरा जूस के सेवन से परहेज करना चाहिए.

ब्लड प्रेशर हो सकता है लो | instagram

त्वचा पर कर सकता है नुकसान

त्वचा पर कर सकता है नुकसान एलोवेरा का रस पीने से कई बार एलर्जी, त्वचा पर दाने, पित्ती, खुजली जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. अधिक मात्रा में एलोवेरा का रस पीने से आपके गुर्दे को भी नुकसान पहुंच सकता है.

त्वचा पर कर सकता है नुकसान | instagram