टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके जोड़ी को शिडनाज का नाम दिया है. दोनों की केमेस्ट्री दर्शक को खूब भाती है.
sidnaaz | instagram
कहते है किसी चीज को नजर लगते देर नहीं लगती, वहीं शहनाज और सिड के रिश्ते के साथ हुआ. 2 सितबंर को हार्ट अटैक से सिद्धार्थ की मौत हो गई. जिसके बाद उनके फैंस हैरान रह गए.
sidnaaz | instagram
इस खबर से उनकी दोस्त शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई. इस दौरान वह सिर्फ सिद्धार्थ-सिद्धार्थ कह रही थी.
sidnaaz | instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु से कुछ घंटे पहले शहनाज मौजूद थी. सिड की तबीयत जब खराब हो गई तो, उन्होंने उसे की गोद में सोए हुए थे.
sidnaaz | instagram
ऐसा बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज की गोद में ही अपना दम तोड़ दिया. इस बात का ऐहसास होने पर शहनाज सदमे में चली गई.
sidnaaz | instagram
सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु के साथ ही ‘सिडनाज‘ की जोड़ी टूट गई. जाते-जाते भी सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के प्रति अपना प्यार निभा गए.
sidnaaz | instagram
सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी टीवी की सबसे लव्ड जोड़ी में से एक थी. दोनों पहली बार बिग बॉस में मिले थे.
sidnaaz | instagram