Shehnaaz Gill बिग बॉस 13' से देश भर में फेमस हुईं शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है. शहनाज़ ने तो करिश्माई ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जब शहनाज़ बिग बॉस में थीं तब वो एक क्यूट गोल-मटोल लड़की थीं और अब वो एक फिट और ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं.
Rashami Desai टीवि एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी अपने वजन को लेकर काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि योग और वॉकिंग ने उन्हें अपने शेप में वापस लाने में मदद की है.
Shweta Tiwari एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने तो 40 की उम्र में अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाया है. सेकंड डिलीवरी के बाद उनका वजन बढ़ गया था लेकिन श्वेता ने जिम ज्वाइन कर अपना वजन घटाया आलम ये हुआ कि आज इंटरनेट पर श्वेता तिवारी की तस्वीरें तहलका मचाती रहती हैं.
Avika Gor टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से फेमस हुई आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर को उनके बढ़ते वजह की वजह से खूब ट्रोल होना पड़ता था. अब अविका का ट्रांस्फॉर्म्ड लुक फैंस का काफी लुभाता है.
Bharti Singh टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह को तो उनके मोटापे की वजह से ही जाना जाता था. लेकिन अब भारती भी हो गई हैं फैट टू फिट. भारती सिंह ने पूरे 15 किलो वजन घटा लिया है. कभी भारती का वजन 96 किलो हुआ करता था लेकिन अब उनका वजन घटकर सिर्फ 71 किलो रह गया है.
Kashmera Shah कश्मीरा शाह जब प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थीं, तब उनका काफी वजन बढ़ गया था, लेकिन बाद में उन्होंने सरोगेसी को चुना. कीटो डाइट ने उनके वजन को 12-13 किलोग्राम कम किया। अब उनकी बिकिनी बॉडी को खूब वाहवाही मिलती है.
Deepika Singh टीवी सीरियल दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह ने भी अपने प्रेगनेंसी फेज के बाद वजन घटाने का सफर तय किया था. अब उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ़ नजर आता है.