मेरे डैड की दुल्हन में श्वेता तिवारी की बेटी बनीं एक्ट्रेस अंजली तत्रारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
अंजली सोशल मीडिया पर इंडियन के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ अपनी तस्वीर शेयर करती हैं
मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ चुकीं अंजली तत्रारी सोनी के नए शो ‘सरगम की साढ़े साती’ में भी दिख चुकी हैं
सरगम की साढ़े साती सास बिना ससुराल का न्यू एडिशन था, जिसका टाइटल पहले सास बिना ससुराल 2 तय किया गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर सरगम की साढ़ेसाती रखा गया
अंजलि तत्रारी का कहना है कि उन्हें कभी भी बिग बॉस के लिए अप्रोच नहीं किया गया क्योंकि उन्हें शो में भाग लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है
अंजलि तत्रारी के शो सरगम की साढ़े साती ने कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में लगाए गए लॉकडाउन के कारण दर्शकों को अलविदा कह दिया था