टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. श्वेता इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही है. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
श्वेता तिवारी इन तसवीरों में व्हाइट स्टाइलिश शर्ट और ब्राउन पैंट में दिख रही हैं. वो बेहद ग्लैमरस और हसीन दिख रही हैं. उनकी इन तसवीरों को देखकर फैंस भी हैरान हो गये हैं.
उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है और हाथ में एक पर्स भी कैरी किया है. उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि, श्वेता तिवारी 40 की उम्र में भी काफी यंग नजर आती है. एक्ट्रेस अपने फिटेनस का खास ख्याल रखती है.
उन्हें टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार से खास पहचान मिली. इस रोल ने उन्हें घर- घर में काफी पॉपुलर कर दिया था.
श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी ऐक्टिंग बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. यह अदाकारा वेस्टर्न वेअर में जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही सुंदर ट्रडिशनल वेअर में भी लगती है.
उन्होंने जाने क्या बात है, सीता और गीता, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है। श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.