एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने मल्टीकलर फ्लोरल ड्रेस में अपनी फोटोज पोस्ट की है. तसवीरों में वो काफी हसीन लग रही है.
Shweta Tiwari photo | instagram
श्वेता तिवारी हर तसवीर में खिलखिलाकर हंसती हुई दिख रही है और उनकी इसी मुस्कान पर फैंस फिदा हो गए है.
Shweta Tiwari photo | instagram
श्वेता तिवारी ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, वो- इतना क्या हंस रही है. हमलोग- तेरे बाप का क्या जाता है.
Shweta Tiwari photo | instagram
श्वेता तिवारी की फोटोज भी फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, चांद से भी ज्यादा सुन्दर मुखड़ा आपका. एक अन्य यूजर ने लिखा, ड्रीम गर्ल श्वेता जी.
Shweta Tiwari photo | instagram
श्वेता तिवारी 41 साल की है, लेकिन वो काफी यंग दिखती है. एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखा है.
Shweta Tiwari photo | instagram
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां के जैसी ही खूबसूरत दिखती है. दोनों साथ में काफी मस्ती भी करती है.
Shweta Tiwari photo | instagram
Shweta Tiwari photoश्वेता तिवारी पिछले साल रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आई थी. इसकी शूटिंग केपटाउन में हुई थी.
Shweta Tiwari photo | instagram
श्वेता तिवारी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. वो 95 लोगों को फॉलो करती है.
Shweta Tiwari photo | instagram