Shweta Tiwari की सिर्फ 500 रुपये थी पहली सैलरी, ट्रैवल एजेंसी में किया था काम

Prabhat khabar Digital

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो समय खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही हैं और सबका दिल जीत रही हैं.

| instagram

श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं और अपनी खूबसूरत ग्लैमरस तसवीरों के लिए जानी जाती हैं.

| instagram

यह बात कम ही लोग जानते हैं कि, श्वेता तिवारी शुरुआत से ही मेहनती थीं और उन्होंने 12 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था.

| instagram

श्वेता की पहली सैलरी एक ट्रैवल एजेंसी से मिली थी. वो यहां काम करती थीं. उनकी पहली सैलरी सिर्फ 500 रुपये थी.

| instagram

श्वेता को एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना था, इसलिए उन्होंने मुंबई का रुख किया. कुछ संघर्ष के बाद उन्हें एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का लीड रोल मिला.

| instagram

इस किरदार ने उनकी किस्मत की बदल कर ही रख दी. इस किरदार से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली.

| instagram

इसके बाद श्वेता ने हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी, मराठी फिल्मों में भी काम किया. वो टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

| instagram