श्वेता तिवारी की बेटी पलक के रेट्रो लुक ने फैंस को किया क्रेजी, मरून आउटफिट में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

Prabhat khabar Digital

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस आए दिन अपनी हॉट फोटोज से फैंस का दिल जीतते रहती हैं.

Palak Tiwari latest photo | INSTAGRAM

अब पलक तिवारी ने रेट्रो लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही है.

Palak Tiwari latest photoshoot | INSTAGRAM

पलक ने इस फोटोज के कैप्शन में लिखा, इस तरह आप पिज्जा पुरानी स्कूल स्टाइल में मंगवाते है. फैंस उनकी फोटोज पर बिजली, हाय गर्मी जैसे कमेंट कर रहे है.<br>

Palak Tiwari in brown dress | INSTAGRAM

पलक की आउटफिट की बात करें तो उन्होंने व्हाइट और मरून कलर का एक ड्रेस पहना है. जिसमें उन्होंने लाउड मेकअप किया हुआ है. इस दौरान पलक पुराने फोन के साथ एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

palak tiwari photo | INSTAGRAM

उनकी पोस्ट को अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं एक फैन ने एक्ट्रेस के मजे लेते हुए कहा, 'मैं बिजी हुं, मुझे कॉल करके तंग मत करो'. एक दूसरे फैन ने लिखा, 'आप बहुत खूबसूरत हैं.'

palak tiwari glamorous photo | INSTAGRAM

पलक तिवारी का कुछ दिन पहले ही 'बिजली' सॉन्ग रिलीज हुआ था. इसपर खूब सारे रील्स वीडियो बने थे. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया था.

palak tiwari sizzling photo | INSTAGRAM

पलक तिवारी जल्द ही फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है.

palak tiwari pic | INSTAGRAM