एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. तसवीरों में वो ब्लैक आउटफिट में बेहद हसीन लग रही है. फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. आपकी भी नजरें स्टारकिड की तसवीरों से नहीं हटेगी.
palak tiwari | instagram
पलक तिवारी हाई स्लिट ड्रेस में कातिलाना लग रही है. स्टारकिड परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही है. बालों को उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में बांधा हुआ है और हाई हील्स से लुक को कंप्लीट किया है.
palak tiwari | instagram
पलक तिवारी ने अपनी अदाएं फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया है. तारीफ करते हुए यूजर्स ने लिखा, आपकी मुस्कान. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही है. एक यूजर ने लिखा, आपकी तारीफ के लिए शब्द कम है.
palak tiwari | instagram
लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2022 में पलक तिवारी ने अवॉर्ड जीता. पुरस्कार के साथ स्टारकिड ने तसवीर शेयर की है. बता दें कि पलक काफी स्टाइलिश है.
palak tiwari | instagram
हाल ही में पलक तिवारी ग्लोबल स्पा वेलनेस अवार्ड फंक्शन नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का ध्यान खींचा था. स्टारकिड का वीडियो भी वायरल हुआ था.
palak tiwari | instagram
पलक तिवारी फिल्म 'रोजी: द केसर चैप्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. पलक मूवी में कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की की भूमिका में दिखेंगी. इसका पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था.
palak tiwari | instagram