श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. पिंक आउटफिट में पलक बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही है.
palak tiwari in pink outfit | instagram
पलक तिवारी इस वेलवेट पिंक ड्रेस में जिस तरह से कैमरे को देख रही है, वो अदा देखने लायक है. स्टारकिड की ये खूबसूरत अदा फैंस को दीवाना बना रही है.
palak tiwari in pink outfit | instagram
पलक तिवारी का ये ड्रेस काफी स्टाइलिश है और स्टारकिड ने गले में खूबसूरत सा पेंडेंट पहना हुआ है. स्टारकिड का नेलपेंट भी साफ दिखाई दे रहा है.
palak tiwari in pink outfit | instagram
पलक तिवारी का कुछ दिन पहले ही 'बिजली' सॉन्ग रिलीज हुआ था. इसपर खूब सारे रील्स वीडियो बने थे. इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया था.
palak tiwari photo | instagram
पलक तिवारी जल्द ही फिल्म 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है.
palak tiwari photo | instagram
पलक तिवारी एक पॉपुलर स्टारकिड हैं औऱ वो अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. पलक का एक छोटा भाई भी है, जिसके साथ वो तसवीरें शेयर करती रहती है.
palak tiwari photo | instagram
पलक तिवारी की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. अब तक स्टारकिड ने 261 पोस्ट किए है.
palak tiwari photo | instagram