टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के चाहने वालों की लाइन काफी लंबी हैं. पलक अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके पोटोज मिनटों में वायरल हो जाते हैं.
palak tiwari bold photo | instagram
पलक तिवारी ने एक बार फिर से अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
palak tiwari glamorous pic | instagram
पलक तिवारी फोटोज में ब्लैक शॉट्स के साथ फुल स्लीव क्रॉप टॉप में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ वे खुले बाल में अपना जलवा दिखा रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अलग-अलग पोज भी दे रही हैं.
palak tiwari latest photshoot | instagram
पलक तिवारी की ये फोटोज बेहद बोल्ड और क्लासी है. पूरी फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट है. वहीं इन फोटोज को अब 84 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
palak tiwari hot photos | instagram
एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'तुमने कमाल कर दिया...सारे फोटोज बेहद खूबसूरत है'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, हर चीज में अव्वल, कमाल कर दिया बिजली. एक अन्य यूजर ने लिखा, हाय गर्मी
palak tiwari looks stunning in black dress | instagram
पलक तिवारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को खूबसूरती के मामले में कड़ी टक्कर देती रहती है. आए दिन वो अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती है.
palak tiwari music video | instagram
पलक तिवारी इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका नया गाना 'बिजली' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
palak tiwari instagram | instagram