Shweta Tiwari ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बर्थडे गर्ल ने बिना जिम गए ही किया गजब का Transformation

Prabhat khabar Digital

टीवी के मशहूर सीरियल कसौटी जिंदगी में आपको प्रेरणा का किरदार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं

| instagram

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में हैं.

| instagram

साल 2016 में ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम ने रेयांश को जन्म दिया था. हालांकि अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान श्वेता का वजन काफी बढ़ गया था. गर्भावस्था के समय एक्ट्रेस का वजन बढ़कर 73 किलो हो गया था.

| instagram

श्वेता ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी को शेयर करते हुए बताया था कि, उन्होंने डिलीवरी के बाद अपना 10 किलो वजन सिर्फ डाइट पर कंट्रोल करके घटाया था.

| instagram

हालांकि उस डाइट में श्वेता ने चीट डे को भी शामिल किया था. बाद में उन्होंने वर्कआउट करना शुरू किया.इस बात का खुलासा श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया था

| instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता (Shweta Tiwari) ने सही वजन पाने के लिए अपनी डायट पर पूरा ध्यान रखा.

| instagram

श्वेता (Shweta Tiwari) अपनी फिटनेस का पूरा श्रेय अपनी डायटीशियन सेलेब्रिटी नूट्रिशनिस्ट किनिता कडाकिया पटेल को देती हैं.

| instagram