मेष राशि : यह गोचर मेष राशि वाले जातकों की जेब खर्च बढ़ाएगा. यात्राएं करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. विरोधियों को पराजित करने में सफल होंगे. यह समय उत्तम साबित होगा. नौकरी कर रहे लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी के साथ चले आ रहे मतभेद खत्म होंगे और आपका रिश्ता पहले से मजबूत होगा.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगे. जीवनसाथी से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो इस गोचर काल के दौरान आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार हो सकता है.
मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले अपने लक्ष्यों को पाने में कामयाब रहेंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. कुंवारे जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
कर्क राशि : कर्क राशि वाले जातकों के रिश्तों में मधुरता आएगी. लंबी यात्रा का योग बन सकता है. इस अवधि में अपने काम से संतुष्ट रहेंगे. आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
सिंह राशि : सिंह राशि वाले जातकों को धन का निवेश सोच-समझकर करना चाहिए. पार्टनर संग विवाद हो सकता है. अपने दृष्टिकोण में सकारात्मकता लाने की कोशिश करनी होगी. अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाने से आपको इस अवधि के बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
कन्या राशि : कन्या राशि वाले जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवन साथी का सहयोग लाभकारी साबित हो सकता है. इसके अलावा कुछ छोटी यात्राएं आपको फलदायी परिणाम देंगी और आपके व्यवसाय के विस्तार में आपकी मदद करेंगी. यह गोचर व्यक्तिगत संबंधों के लिए भी बहुत शुभ रहे.
तुला राशि : तुला राशि वाले जातकों की जेब खर्च बढ़ सकती है. लेकिन कमाई के अवसर भी मिलेंगे. पने आहार का उचित ध्यान रखें. खर्चों पर नियंत्रण रखें वरना आपको पैसे उधार लेने की नौबत भी आ सकती है.
वृश्चिक राशि : निजी जीवन के लिहाज से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा.किसी नए रिश्ते की शुरूआत हो सकती है. आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं.
धनु राशि : परिवार में किसी से मतभेद हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके साथ ही आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे पल गुजारेंगे. घर की सजावट या नवीनीकरण के बारे में सोच सकते हैं.
मकर राशि : मकर राशि वालों की लव लाइफ में सुधार हो सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इस गोचर के दौरान आपको नए लोगों या कनेक्शन मिलने की भी संभावना है. इससे आपको लंबे समय में सफल होने के कई नए अवसर मिल सकते हैं.
कुंभ राशि : घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. किसी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलने और सामंजस्य बनाने के लिए यह एक शुभ समय है. इस दौरान आप घर में कोई शुभ या धार्मिक आयोजन भी कर सकते है. ससुराल पक्ष में किसी से मतभेद हो सकता है.
मीन राशि : जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. मीन राशि जे कुछ जातकों को कहीं से अचानक लाभ मिलने की संभावना है. नया कारोबार शुरू करने के लिए ये समय अच्छा है. आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी. वैवाहिक जीवन सुखद होगा.