दूसरी सोमवारी पर जलार्पण को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Author: Ashish Srivastav
29/July/2024
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, अलर्ट मोड में प्रशासन
नेहरू पार्क में एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे एक्टिव मोड में है
डीसी-एसपी कर रहे हैं कड़ी मॉनिटरिंग
दूसरी सोमवारी पर लगभग दो लाख श्रद्धालु पहुंचे बाबाधाम
बोल बम के नारों से गूंजा बाबा मंदिर
32 सूचना केंद्र और 36 स्वास्थ्य केंद्र 24*7 अलर्ट पर
शीघ्रदर्शनम पर रोक,
पूरे श्रावणी माह वीआइपी पूजा पर प्रतिबंध
मनोरंजन के लिए पांच जगहों पर भक्तिमय संगीत का कार्यक्रम