टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं श्रद्धा आर्या शादी के बाद से लगातार अपने पति के साथ रोमांटिक तसवीर शेयर कर रही हैं.
इस तसवीर में वो बोट में नजर आ रही हैं और समंदर को निहारती दिख रही हैं. वो ब्लैक स्ट्रीप्ड ड्रेस में दिख रही हैं.
श्रद्धा आर्या ने तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे पति ने एक बड़ी मछली पकड़ा! लेकिन हमने मछली को वापस समुद्र में जाने दिया.
न्यूलीवेड्स श्रद्धा आर्या और राहुल नागल अपने हनीमून के लिए मालदीव रवाना पहुंचे हैं. कुंडली भाग्य एक्ट्रेस लगातार अपने वेकेशन की तस्वीरें और रील साझा कर रही हैं.
श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली में राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उनका विवाह समारोह एक प्राइवेट सेरेमनी थी.
श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है
श्रद्धा आर्या ने कुछ समय पहले अपनी रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की थी. उन्होंने इसके साथ मैचिंग हैवी ज्वैलरी कैरी की है. बालों को बन लुक दिया है.