टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने पति राहुल नागल के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनकी तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Shraddha Arya | instagram
श्रद्धा आर्या को उनके पति ने गुलाब का खूबसूरत बुके दिया. वो स्ट्रीप्ड मैक्सी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. टेबल पर केक रखा दिख रहा है और उनकी एक तस्वीर भी है जिसके सामने हैप्पी बर्थडे लिखा है.
Shraddha Arya | instagram
तस्वीरों में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल संग किस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिख, भगवान आपको हर चीज के लिए शुक्रिया. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Shraddha Arya | instagram
असल जिंदगी में श्रद्धा आर्या काफी बोल्ड और खूबसूरत है. इसका सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तसवीरें देती है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है
Shraddha Arya | instagram
श्रद्धा आर्या 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वो म्यूजिक वीडियो और तमिल सिनेमा में भी काम कर चुकी है.
Shraddha Arya | instagram
श्रद्धा आर्या इस समय एकता कपूर के फेमस शो कुंडली भाग्य में धीरज धूपर के साथ प्रीता के किरदार से लोगों का दिल जीत रही हैं. जब से यह शो लॉन्च हुआ है, तब से रेटिंग चार्ट पर इसे अच्छे नंबर मिल रहे हैं.
Shraddha Arya | instagram
श्रद्धा आर्या ने नयनतारा के साथ एसजे सूर्या की तमिल फिल्म कलवानिन कधाली में मुख्य भूमिका के साथ अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. 2019 में उन्होंने आलम मक्कड़ के साथ नच बलिए 9 में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था.
Shraddha Arya | instagram