टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपनी ग्लैमरस लुक की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है. आज एक्ट्रेस अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट कर रही है.
श्रद्धा आर्या | Instagram
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तसवीरें शेयर की है. इन फोटोज में अदाकारा को नयी नवेली दुल्हन की तरह सजा हुआ देखा जा सकता है. उन्होंने अपने पति को रिझाने के लिए सोलह श्रृंगार किया हुआ है.
Shraddha Arya | Instagram
करवाचौथ के मौके पर श्रद्धा आर्या ने लाइट ग्रीन कलर का प्यारा सा लहंगा पहना है. इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ईयररिंग्स पहने हैं. साथ ही पूरे हाथों में मेहंदी लगा रखी है. खुले बालों में श्रद्धा बला सी खूबसूरत लग रही हैं.
Shraddha Arya | Instagram
श्रद्धा आर्या ने ये आउटफिट डिजाइनर गोपी वैद्य के कलेक्शन से लिया है. उनपर ये कपड़े काफी जच रहे हैं.
Shraddha Arya | Instagram
एक्ट्रेस की तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''आप इस दुनिया में सबसे खूबसूरत और विनम्र व्यक्ति हैं...वास्तव में मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''आप एक बेहद असाधारण, पूरी तरह से सुंदर, इतनी आकर्षक और पूरी तरह से खुशमिजाज महिला हैं''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''आप बहुत खूबसूरत लग रही हो''.
Shraddha Arya | Instagram
श्रद्धा आर्या ने पूरे हाथों में मेहंदी लगा रखी है. एक हाथों में उन्होंने पति के नाम का पहला अक्षर R लिखा है. एक्ट्रेस ने पैरों पर भी मेहंदी लगवाई थी.
Shraddha Arya | Instagram
श्रद्धा आर्या ने पिछले साल 16 नवंबर 2021 को नौसेना अधिकारी राहुल नागल से शादी की थी. कपल के वेडिंग फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हुए थे.
Shraddha Arya | Instagram