सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रहीं श्रद्धा आर्या अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. इन तस्वीरों में उनकी दिलकश अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं. उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.
shraddha arya | instagram
इन तस्वीरों में श्रद्धा आर्या व्हाइट ब्रालेट ड्रेस और स्ट्रेट स्कर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है. वो कैमरे को देखकर स्माइल करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
shraddha arya | instagram
इन तस्वीरों में उन्होंने मैचिंग हैवी ईयररिंग्स पहने हैं और बालों को पोनीटेल लुक दिया है. वो जी रिश्ते के नॉमिनेशन कार्यक्रम पहुंची थी. उन्होंने ब्रेसलेट भी पहना है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'किसी और को व्हाइट का जुनून सवार है?' रूही ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे इतनी अच्छी बैकड्रॉप वाली फोटो कहां से. एक यूजर ने लिखा, मैंने आठवें अजूबे को देख लिया.
shraddha arya | instagram
एक यूजर ने लिखा, आप धरती की सबसे खूबसूरत परी हैं. आप एक परी की तरह हॉट और क्यूट लग रही हैं. एक और यूजर ने लिखा, क्या खूबसूरत तस्वीर है. एक और यूजर ने लिखा, अगर आप सफेद पहनते हैं तो हां मैं जुनूनी हूं.
shraddha arya | instagram
श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य में प्रीता के किरदार में नजर आती है. शो को दर्शक जितना प्यार देते हैं, उससे कई ज्यादा प्रीता को दर्शक पसंद करते हैं.
shraddha arya | instagram
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की थी. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.
shraddha arya | instagram