क्या आप जानते है शिवलिंग पर बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है?

भगवान शिव जी की पूजा बिना बेल पत्र की अधूरी मानी जाती है.

भगवान शिव जी को बेलपत्र बहुत ही अधिक प्रिय है. आइए जानते है इससे जुड़ी प्रमुख बातें.

बेलपत्र के तीन जुड़े हुए पत्तों को शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव को शांति मिलती है.

बेलपत्र और जल के प्रभाव से भोलेनाथ के शरीर के विष का प्रभाव को कम करती है.

यह अपने त्रिकोणीय आकार के साथ बेल पत्र भगवान शिव की तीन आंखों का प्रतिनिधित्व भी करता हैं.

इसके अतिरिक्त यह भगवान के अस्त्र त्रिशूल का प्रतिनिधित्व भी करता है.

इसलिए सोमवार के दिन स्टील के बर्तन से बेलपत्र में जल चढ़ाएं. इससे हमेशा भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी.

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इन मंत्रो का जाप करना अति शुभ माना जाता है.

दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनम्‌ पापनाशनम्‌। अघोर पाप संहारं बिल्व पत्रं शिवार्पणम्‌॥ त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रिधायुधम्‌। त्रिजन्मपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम्‌॥