इस टीवी एक्ट्रेस के हैं लाखों दीवाने, खूबसूरती पर आप भी दिल हार बैठेंगे

Author: Divya Keshri

20/July/2024

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है.

शिवांगी ने एक खूबसूरत लहंगे में अपनी कई तसवीरें पोस्ट की है, जिनसे आपकी नजर नहीं हटेगी.

शिवांगी ने ऑरेंज कलर के लंहगे में स्टाइलिश पोज देकर तसवीरें क्लिक करवाई है.

अपने लुक को एक्ट्रेस ने कुंदन के झुमके से पूरा किया. बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया है.

इसके अलावा शिवांगी ने न्यूड पिंक लिपस्टिक, ब्लश के साथ मिनिमल मेकअप किया है.

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, स्वैग से उतरी हुई अप्सरा.

पिछली बार एक्ट्रेस सीरियल बरसातें-मौसम प्यार का में नजर आई है.