टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने ब्लैक आउटफिट में अपनी ग्लैमरस तसवीरें पोस्ट की है. तसवीरों में उनका हर अदा काफा कातिल लग रही है. बालों को उन्होंने सेमी कर्ल लुक दिया है.
शिवांगी जोशी | instagram
शिवांगी जोशी इस स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस में खूबसूरत हसीना लग रही है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो अपनी अदाएं फ्लॉन्ट कर रही है. वो किसी स्टूल पर बैठी दिख रही है और कातिल निगाहों से कैमरे को देख रही है.
Shivangi Joshi | instagram
शिवांगी जोशी की फोटोज पर यूजर्स इनबॉक्स में कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हाय मैम किलिंग लुक. एक और यूजर ने लिखा, हमें औऱ तसवीरें चाहिए. और अन्य यूजर ने लिखा, मार ही डालो अब तो.
Shivangi Joshi | instagram
शिवांगी को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस की पहचान स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता से बनी है. उन्हें फैंस नायरा के नाम से जानते है.
Shivangi Joshi | instagram
शिवांगी का कुछ दिन पहले हीरा रांझा गाना रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. इस सॉन्ग को रीतो रीबा ने अपनी आवाज दी है. गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
Shivangi Joshi | instagram
शिवांगी वेस्टर्न के साथ- साथ एथनिक लुक में भी काफी खूबसूरत लगती है. एक्ट्रेस इस फोटो में साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है. इस तसवीर से आपकी नजर नहीं हटेगी.
Shivangi Joshi | instagram