करण कुंद्रा और कृतिका कामरा की जोड़ी टीवी की फेमस जोडियों में से एक हैं, लेकिन दोनों अलग हो गए. उनका ब्रेकअप ने लोगों को हैरान किया. हालांकि वे अभी भी अच्छे दोस्त बने हैं और एक टीवी शो के लिए भी साथ आए थे.
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की. दोनों सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और सीरत के किरदार में दिख रहे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा को एकसाथ टीवी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन में एकसाथ देखा गया था. दोनों को सेट पर एकदूसरे से प्यार हो गया था और 10 साल तक साथ रहे. दोनों का ब्रेकअप चौंकानेवाला था. हालांकि दोनों दोस्त बने हुए हैं.
आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी ने एकसाथ पवित्र रिश्ता में काम किया था. दोनों छह साल से ज्यादा समय तक एक साथ रहे लेकिन हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया. ये दिल टूटनेवाला था. आशा ने सोशल मीडिया पर ऋत्विक को जन्मदिन की बधाई दी थी.
राहुल महाजन ने डिंपी से शादी की थी लेकिन चार साल बाद दोनों अलग हो गए. इस ब्रेकअप ने प्रशंसकों को काफी हैरान किया था लेकिन उनकी दोस्ती बनी रही.
गौहर खान को बिग बॉस शो के दौरान कुशाल टंडन से प्यार हो गया था. शो के बाद भी वे साथ थे. हालाँकि, यह लंबे समय तक नहीं चला. अलग होने के बाद वे दोस्त बने हुए हैं.
नारायणी शास्त्री और गौरव चोपड़ा को ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त की तरह संपर्क में रहे. दोनों की जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया, हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.