अनीता भाभी बनीं सौम्या टंडन भाबी जी घर पर हैं में एक और भाभीजी हैं, जिन्हें लोग गोरी मेम से भी जानते हैं, सौम्या टंडन ने अनीता भाभी का किरदार निभाया था. इस किरदार में सौम्या का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था
मिर्जापुर सीजन 2 की माधुरी भाभी वेब सीरीज मिर्जापुर की माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार ने अपने देसी अंदाज से सबको चौंका दिया था. पीयर्स सोप में नजर आ चुकीं इस एक्ट्रेस की भी अच्छी फैन फॉलोविंग है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली भाभी नेहा मेहता पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी के किरदार में नजर आती थीं, एक्ट्रेस का योगा वीडियो और फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को फिटनेस गोल्स देता है
अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे ने भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया थे, जो फैंस को काफी पसंद अया था, हालांकि अब इस किरदार को शुभांगी आत्रे निभा रही हैं, पर अभी भी लोगों के दिल में शिल्पा शिंदे के लिए प्यार कम नहीं हुआ है.
नेहा पेंडसे बनीं नईं अनीता भाभी सौम्या टंडन के भाबी जी घर पर हैं को छोड़ने के बाद नेहा पेंडसे ने उन्हें रिप्लेस किया, जो पहले भी मे आई कम इन मैडम में नजर आ चुकीं थीं. नेहा बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. धीरे धीरे वो भी दर्शकों के दिल में छाप छोड़ने में कामयाब हुईं हैं
शुभांगी अत्रे यानी अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे को भाबी जी घर पर हैं में शुभांगी अत्रे ने रिप्लेस किया है. शो में शुभांगी का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है. शुभांगी एक मां भी हैं, पर उनका ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाता है
हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा का ग्लैमरस अवतार हम उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं. इसके अलावा वो कसौटी जिंदगी की 2 में भी एक अलग अवतार में दिखीं थीं. हिना टीवी की बहु तो रही हीं हैं, साथ में वो शो में भाभी के किरदार में भी दिखीं हैं.