शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में लौट आईं हैं. वो शो को गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ जज कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने पति राज कुंद्रा के कथित पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी के बाद शो से ब्रेक ले लिया था. जिसके बाद प्रशंसक उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे.
लेटेस्ट खबरों की मानें तो उन्होंने शो में लौटने के लिए एक शर्त रखी थी, जिसके बाद शो में उनकी वापसी हुई है.
स्पॉटबॉय ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, यह पूरी तरह से शिल्पा शेट्टी का फैसला था कि वह शो में कब वापसी करना चाहती हैं. जो कुछ भी हुआ उसके बाद उनका शूटिंग से दूर रहना एक्ट्रेस की पसंद थी.
सूत्र ने बताया कि, शो में उन्होंने लौटने को लेकर एकमात्र यही शर्त रखी थी कि कोई भी कंट्रोवर्शियल सवाल नहीं होना चाहिए.
बता दें कि, डांस रियलिटी शो में जज के रूप में एक्ट्रस की वापसी ने शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद की है. शिल्पा को एक जज के रूप में बेहद प्यार मिलता है और लोग उन्हें वापस शो में देखकर खुश हैं.
एक्ट्रेस के पास ब्रेकडाउन मोमेंट था क्योंकि सुपर डांसर चैप्टर 4 की टीम द्वारा उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. कहा जाता है कि टीम ने उन्हें सांत्वना दी थी क्योंकि उनकी आंखें भर आई थीं.