T20 World Cup 2021: आयशा से अलग होते ही शिखर धवन वर्ल्ड कप टीम से भी हुए बाहर, क्या खत्म हो गया करियर ?

Prabhat khabar Digital

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन के सितारे इस समय गर्दिश पर हैं. उसका समय काफी खराब चल रहा है. पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ 9 साल का साथ पहले छूटा अब टी20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर कर दिये गये.

| instagram

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गयी. संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जहां पांच स्पिनरों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है, वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया गया है.

| instagram

इधर 4 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की टी20 टीम में वापसी हुई है. पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों के मैचों में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है.

| instagram

धवन की अगुवाई में टीम ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया था. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को इंडियन प्रीमियर लीग सहित राष्ट्रीय टीम की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला है.

| instagram

इसी तरह से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के स्पिन विभाग में राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है.

| instagram

स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं जो हार्दिक पांड्या के साथ ऑलराउंडर विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. अश्विन ने सीमित ओवरों का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ही था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था.

| instagram

यूएई की पिचें स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गये हैं. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा.

| instagram

तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को रखा गया है जबकि हार्दिक पंड्या टीम में शामिल चौथे तेज गेंदबाज हैं.

| instagram