शिखर धवन सबसे अमीर क्रिकेटर्स में हैं शामिल, विदेशों में भी है करोड़ों की संपत्ति

Prabhat khabar Digital

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan Divorce) से उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने तलाक ले लिया है. हालांकि धवन की तरफ से तलाक को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है

| फोटो - सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पोस्ट की माने तो आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी भी टूट गयी. बीते लंबे समय से दोनों के बीच खटपट की खबरें समय-समय पर आती रहती थी.

| फोटो - सोशल मीडिया

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar dhawan income) उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनके पास कई करोड़ों की संपत्ति है.

| फोटो - सोशल मीडिया

शिखर धवन की नेटवर्थ (Shikhar Dhawan net worth) करीब 96 करोड़ रुपये है. उनकी मेन कमाई का स्त्रोत BCCI और IPL के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट से आता है.

शिखर धवन | फोटो - सोशल मीडिया

बता दें कि ब्रैंड एंडॉर्समेंट के जरिए शिखर धवन हर महीने करीब 30 लाख रुपये की कमाई करते हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया

शिखर रिलायंस जियो, नेरोलेक पेंट्स, म्युचुअल फंड्स सही है, ड्रीम 11, फीवर एफएम, एरियल जैसे ब्रैंड्स के विज्ञापनों में नज़र आते रहे हैं. वहीं बीसीसीआई एक वनडे के लिए छह लाख रुपये और एक टी20 के लिए तीन लाख रुपये देती है.

| फोटो - सोशल मीडिया

शिखर धवन का दिल्ली में शानदार घर है. इसकी कीमत छह करोड़ के आसपास आंकी जाती है. उनका ऑस्ट्रेलिया में भी एक अपार्टमेंट है. धवन के पास कई लग्जरी कारें हैं. इनमें ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी, रेंज रोवर स्पोर्ट्स मुख्य हैं.

| फोटो - सोशल मीडिया