टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी अगल हो गये हैं. दोनों के बीच तलाक होने की खबर सामने आ रही है. आयशा का इंस्टाग्राम पोस्ट इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
आयशा ने तसवीर के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. तसवीर में आयशा के आंसू साफ नजर आ रहे हैं. तसवीरें साथ आयशा ने अपने फैन्स से पूछा, क्या आपके दोस्त ने आपको छोड़ दिया है.
इसके बाद उन्होंने काफी लंबा पोस्ट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक बार तलाक हो चुका है और दूसरी बार भी काफी कुछ दांव पर था. आयशा ने आगे लिखा, दूसरी बार शादी टूटना काफी डरावना था.
मालूम हो धवन और आयशा ने 2012 में शादी की थी. धवन ने आयशा 10 साल बड़ी हैं. आयशा ने 2014 में धवन के बेटे जोरावर को जन्म दिया था. 2020 में ही दोनों के बीच विवाद की खबरें आयी थीं. उसके कुछ दिनों बाद ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. आयशा ने इंस्टाग्राम से धवन की तसवीरें भी हटा ली, लेकिन धवन अब भी आयशा की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर लगाये रखा है.
धवन और पत्नी के बीच रिश्ते टूटने की खबर से सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया. फैन्स धवन से लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्हें पत्नी को तलाक देना पड़ा.
इधर तलाक की खबर के बीच धवन ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, किसी भी मुकाम को पाने के लिए पूरा जान, समझ, दिल लगता है. प्यार होना चाहिए अपने काम से तभी बरकत आती है और प्रशन्नता भी. धवन ने आगे लिखा, अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए लगातार मेहनत करते रहें.