टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की शादी टूट गयी है. उन्होंने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है. दोनों के बीच तलाक की खबरें तब सामने आयी, जब आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी भावुक तसवीरें के साथ एक लंबा पोस्ट डाला. उन्होंने पोस्ट के जरिये फैन्स को बताया कि धवन और उनके बीच तलाक हो चुकी है.
धवन और आयशा के बीच ऐसा क्या हो गया कि बात तलाक तक पहुंच गयी. यह बात अभी तक किसी को समझ में नहीं आयी है. फैन्स को जब से इस बात की जानकारी मिली है, लगातार धवन और आयशा से यही पूछ रहे हैं कि आखिरी बात क्या हो गयी.
धवन और आयशा की लव स्टोरी जितनी अच्छी थी, उसका अंत इतना दुखद होगा, यह किसी को मालूम नहीं था. धवन की जिंदगी में आने से पहले आयशा दो बच्चे की मां थीं. उनकी पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक कारोबारी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गयी.
धवन आयशा के प्यार में इतने दीवाने थे कि एक बार आयशा के साथ चैटिंग करने के चक्कर में उनकी फ्लाइट छूट गयी थी. पूर्व बॉक्सिंग खिलाड़ी आयशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी बॉक्सिंग रिंग वाली तसवीर शेयर की थीं, तो उसे देखकर धवन दीवाने हो गये थे. धवन ने आयशा को तुरंत फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. लेकिन आयशा ने काफी दिनों तक उसे एक्सेप्ट नहीं किया था.
कई दिनों के बाद आयशा ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. आयशा ने बताया था कि धवन और उनके बीत बातचीत इतनी लंबी हो गयी थी कि धवन की फ्लाइट तक छूट गयी थी.
मालूम हो धवन ने आयशा के साथ 2012 में शादी किया था और 2014 में आयशा ने बेटे जोरावर को जन्म दिया था. धवन और आयशा को करीब लाने में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का बड़ा हाथ रहा था. भज्जी ने ही फेसबुक में दोनों की दोस्ती करायी थी.