'इश्कबाज' फेम सुरभि चंदना की लेटेस्ट तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है. एक्ट्रेस ब्लू स्विमसूट में काफी दिलकश लग रही है. उनकी कातिलाना अदाओं पर उनके चाहने वाले दिल हार जा रहे है.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि चंदना पूल में अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही है. नागिन एक्ट्रेस ने गले में एक स्टाइलिश चेन पहना है और खुले बालों में हसीन लग रही है. फोटोज पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि चंदना ने कैप्शन में लिखा, अल्टीमेटम वाटर बेबी. इसपर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, उफ. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाटर बेबी. एक और यूजर ने लिखा, आग लगा दी यार. एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, सुपर कूल.
Surbhi Chandna | instagram
नागिन एक्ट्रेस अक्सर ग्लैमरस फोटोशूट करवाती है. कभी वेस्टर्न आउटफिट में वो कहर ढाती है तो कभी एथनिक लुक में फैंस को दीवाना बना देती है. हर आउटफिट में वो कमाल लगती है.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि चंदना 'इश्कबाज', और 'नागिन' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है. उनका नया शो 'शेरदिल शेरगिल' शुरू हो चुका है, जिसमें धीरज धूपर है. ये कलर्स पर आता है.
Surbhi Chandna | instagram
सुरभि चंदना इन दिनों करण शर्मा को डेट कर रही है. करण फिल्मी दुनिया से नहीं है. हालांकि इसपर एक्ट्रेस ने कुछ कहा नहीं है.
Surbhi Chandna | instagram