शहनाज गिल ने सीढ़ियों पर बैठकर कराया फोटोशूट, अदाएं देख फैंस बोले- जो आपसे जले वो जरा...

Prabhat khabar Digital

बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वो क्रीम कलर के आउटफिट में सीढियों पर बैठकर फोचोशूट करवा रही है. उनका ये लुक फैंस को काफी पसन्द आया. किसी ने तसवीर पर सुन्दर तो किसी ने इसे बेहतरीन बताया. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, जो शहनाज से जले वो साइड से चलें.

| instagram

हाल ही में शहनाज ने अपने नये हेयर कट के साथ अपनी तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी.

| instagram

जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से ही शहनाज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.

| instagram

शहनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ लगातार अपनी तसवीरों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहती है.

| instagram

शहनाज गिल कई म्‍यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं जिसमें 'भुला दूंगा', 'कह गई सॉरी', 'कुर्ता पायजामा', 'वादा है', 'शोना शोना, 'फ्लाई' जैसे कई म्‍यूजिक वीडियो शामिल हैं.

| instagram

बात करें काम की तो शहनाज पिछले दिनों शूटिंग के लिए कनाडा गईं थीं, जहां से वो लगातार तस्वीरें शेयर कर रही थीं.

| instagram

शहनाज़ गिल एक एक्‍ट्रेस होने के साथ साथ एक मॉडल और सिंगर भी हैं. उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 2015 के म्यूजिक वीडियो "शिव दी किताब" से की थी.

| instagram