'पंजाब की कैटरीना' के नाम से मशहूर शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट को देख फैंस क्रेजी हो गये हैं. उनका ऐसा अवतार पहले किसी ने नहीं देखा होगा.
शहनाज गिल ब्रालेट ड्रेस के साथ अटैच मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वो शॉर्ट हेयर लुक में काफी अलग लग रही हैं लेकिन ये हेयरस्टाइल उनपर जंच रहा है. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स पहना है.
शहनाज गिल कुछ तसवीरों में हाथ में फूल थामे पोज देती दिख रही हैं. वाकई सना का ये लुक फैंस ने इससे पहले नहीं देखा होगा.
उन्होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अगर आप सही तरीके से देखते हैं, तो आप देख सकते हैं कि पूरी दुनिया एक बगीचा है."
शहनाज को हाल ही में Promising Face Award से भी नवाजा गया. इसके अलावा उन्हें इकनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड भी दिया गया.
उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल फिल्म 'हौसला रख' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी.
'पंजाब की कैटरीना कैफ' उर्फ शहनाज गिल बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद से ही अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. वह हर गुजरते दिन के साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ती रही हैं.