पीले अनारकली सूट में शहनाज गिल ने दिया परफेक्ट सावन वाइब्स
Author: Ashish Lata
30/July/2024
शहनाज गिल अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
एक्ट्रेस काफी चुलबुली हैं और अक्सर फैंस और पैपराजी के साथ उन्हें मस्ती करते स्पॉट किया जाता है.
इन-दिनों शहनाज गिल अमेरिका में घूम रही है. वहां से अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए वह फैंस संग जुड़ी हुई हैं.
अब पंजाब की कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहतरीन फोटोज शेयर की है.
इन तसवीरों में शहनाज काफी खूबसूरत लग रही हैं.
उन्होंने येलो कलर का अनारकली सूट पहना है. जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है.
हाफ खुले बाल और डायमंड इयररिंग्स में शहनाज बिल्कुल परफेक्ट सावन वाइब्स दे रही हैं.
शहनाज के लुक पर फैंस फिदा हो गए और एक से बढ़कर एक कमेंट करने लगे.
एक यूजर ने लिखा, ''येलो अनारकली में परम सुंदरी लग रही हैं.''
बीते दिनों यूट्यूब व्लॉग में शहनाज ने बताया था कि उनके होटल रूम में भूत था.
Also Read: शाहरुख खान संग तब्बू ने क्यों किसी फिल्म में नहीं किया काम
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें