शहनाज गिल कभी चढ़ी पेड़ पर, तो कभी झरने किनारे दिया कैमरे को पोज, ऐसा अंदाज आपने नहीं देखा होगा

Divya Keshri

'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. झरने किनारे अपने डॉगी के साथ एक्ट्रेस पोज दे रही है. उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनी है. साथ ही व्हाइट शूज पहने हुए है.

Shehnaaz gill | instagram

शहनाज गिल पेड़ पर चढ़कर बैठी हुई दिख रही है. वो एक टहनी पर बैठी हुई और उनके चेहरे पर सुकुन दिख रहा है. एक्ट्रेस का ये अंदाज आपने कभी पहले नहीं देखा होगा.

Shehnaaz gill | instagram

शहनाज ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, वाइब्स. तसवीरों पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, कितनी प्यारी लग रही हो आप. एक और यूजर ने लिखा, वॉव, सना आप कितनी मासूम है. कई यूजर्स ने इसपर दिल वाला इमोजी बनाया.

Shehnaaz gill | instagram

शहनाज गिल का सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. अक्सर फैंस उन्हे ग्लैमरस आउटफिट में ही देखते है. उनके इस सिंपल लुक का भी यूजर्स तारीफ कर रहे है.

Shehnaaz gill | instagram

शहनाज हाल ही में आयुष शर्मा के बर्थडे पार्टी में दिखी थी. इसमें वो बॉस लेडी के लुक में दिखी थी. ग्रे कलर के आउटफिट में वो काफी हसीन लगी थी. उन्होंने हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Shehnaaz gill | instagram

शहनाज की पहचान बॉलीवड में धीरे-धीरे बढ़ रही है. वो दिवाली पार्टी में नजर आई थी. उन्होंने दिवाली पार्टी से विक्की कौशल संग फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए दिखे थे.

Shehnaaz gill | instagram