अंबानी परिवार अक्सर अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए सुर्खियों में बनी रहती है. इस लाइफस्टाइल के अलावा उनके परिवार में एक खास खूबियां भी नजर आती हैं.
Ambani family | pinterest
अंबानी के परिवार में एक-दूसरे के बीच काफी गहरा लगाव है. और इसी लगाव को देखकर लगता है कि उनका जीवन भी किसी आम परिवार जैसी ही है.
Ambani family | pinterest
बात करें अंबानी परिवार की बहुओं की तो उनके बीच गहरा लगाव देखने को मिलता है. अंबानी की दोनों बहुएं सगी बहन के तरह मिलजुल कर रहती हैं. दोनों के बीच गहरा प्यार दिखाई देता है.
Nita Ambani | pinterest
अंबानी की बहुएं एक-दूसरे के साथ गहने शेयर कर पहनती हैं और शादगी और प्रेम का नमूना पेश करती हैं.
Nita Ambani Isha Ambani | pinterest
हाल के दिनों में ही राधिका ने श्लोका का हीरों वाला हार और झुमके पहनी हुई नजर आई थीं.
Nita Ambani Shloka Mehta | pinterest
सर्द हवाएं चुरा सकती हैं आपकी Beauty, इन उपायों से दें सुरक्षा
Nita Ambani Sholka Mehta and Radhika Merchant | pinterest