BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में किया बड़ा बदलाव, अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका

Prabhat khabar Digital

बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में बड़ा बदलाव किया है. शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गयी हैं. ठाकुर अक्षर पटेल की जगह लेंगे, जबकि अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है.

Shardul Thakur | PTI

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है. 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की सूची में होंगे.

Shardul Thakur | PTI

शार्दुल ठाकुर ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 21 मैच खेले हैं. उन्होंने 31 विकेट झटके हैं. उनका औसत 22.29 का रहा है. वहीं, आईपीएल में ठाकुर ने 60 मैच में 64 विकेट लिए हैं. यहां उनका औसत 28.58 का है.

Shardul Thakur | PTI

ICC T20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी को जगह मिली है.

Shardul Thakur | PTI

स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को रखा गया है. वहीं, जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक को टीम के साथ नेट गेदबाज के रूप में रखा गया है.

Akshar Patel | PTI

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये क्रिकेटर दुबई में टीम बबल में शामिल होंगे और उनकी तैयारियों में टीम इंडिया की सहायता करेंगे.

Akshar Patel | PTI

नेट पर अभ्यास के दौरान अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम मौजूद रहेंगे.

Akshar patel | PTI