सरसों तेल<br><br>शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए.ऐसा करने से जीवन में कई तरह की परेशनियां आती हैं.कई तरह के रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं.<br>
Shanivar Upay | Prabhat Khabar Graphics
लोहा<br>शनिवार को लोहे का बना सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.ऐसा माना जाता है कि शनिवार को लोहे का सामान खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं क्योंकि लोहे को शनि की धातु माना गया है.हालांकि इस दिन लोहे का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.<br>
Shanivar Upay | Prabhat Khabar Graphics
नमक<br>नमक हमारे भोजन का सबसे अहम हिस्सा है.अगर नमक खरीदना है तो बेहतर होगा शनिवार के बजाय किसी और दिन ही खरीदें.शनिवार को नमक खरीदने से यह उस घर पर कर्ज लाता है.साथ ही रोगकारी भी होता है.
Shanivar Upay | Prabhat Khabar Graphics
काले जूते<br>शरीर के लिए जितने जरूरी वस्त्र हैं, उतने ही जूते भी.खासतौर से काले रंग के जूते पसंद करने वालों की तादाद आज भी काफी है.अगर आपको काले रंग के जूते खरीदने हैं तो शनिवार को न खरीदें.मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता दिलाते हैं.
Shanivar Upay | Prabhat Khabar Graphics
उड़द<br><br>शनिवार को उड़द की दाल खरीदने से शनिदेव नाराज होते हैं.उड़द की दाल एक दिन पहले ही यानी कि शुक्रवार को खरीदकर ला सकते हैं.वहीं, शनिवार को यह दाल दान करने से शनि की कृपा बनी रहती है.
Shanivar Upay | Prabhat Khabar Graphics
कोयला<br>शनिवार के दिन कोयला खरीदना भी बहुत अशुभ होता है.कहते हैं कि इस दिन कोयला खरीदने से आपको शनि के दोष लगते हैं और आपकी तरक्की में भी बाधा आती है.<br>
Shanivar Upay | Prabhat Khabar Graphics