Shani Vakri 2021: 23 मई से 11 अक्टूबर तक वक्री स्थिति में रहेंगे शनि, ढैय्या-साढ़ेसाती से प्रभावित मिथुन, तुला, धनु, मकर, कुंभ के जातकों की बढ़ेंगी परेशानियां

Prabhat khabar Digital

आपको बता दें कि 23 मई से 11 अक्टूबर 2021 तक शनि वक्री स्थिति में रहेंगे. इन 141 दिनों में शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित धनु, मकर और कुंभ के जातक व ढैय्या से पीड़ित मिथुन और तुला के जातक की स्थिति और बुरी हो सकती है.

Rashifal | Prabhat Khabar Graphics

धनु, मकर और कुंभ राशि के जातक फिलहाल शनि की साढ़ेसाती से परेशान चल रहे हैं. हालांकि, धनु राशि को 29 अप्रैल 2022 तक इस से मुक्ति मिल जाएगी.

धनु राशिफल, Aaj Ka Dhanu Rashifal, Sagittarius Horoscope | Prabhat Khabar Graphics

अभी धनु राशि वालों पर इसका अंतिम चरण चल रहा है. जबकि मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण और कुंभ वालों पर पहला चरण चल रहा है.

Shani Ki Sade Sati Kis Rashi Par, Shani Sade Sati Kab Hogi Samapt, Dhanu, Makar, Kumbh Rashifal | Prabhat Khabar Graphics

शनि की ढैया से मिथुन और तुला राशि के जातक परेशान है. 29 अप्रैल 2022 में इन्हें भी इससे मुक्ति मिल जाएगी. जबकि कर्क और वृश्चिक राशि के जातक उसके शिकार हो जाएंगे.

Shani Vakri 2021, Shani Retrograde 2021, Shani Sade Sati, Shani Dhaiya | Prabhat Khabar Graphics

शनि की साढ़ेसाती के दौरान जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. शारीरिक परेशानियां बढ़ती है व मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है.

Shani Ki Sade Sati Ke Upay | Prabhat Khabar Graphics

शनि की ढैया के दौरान व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजरता है. बने हुए कार्य में भी बाधाएं उत्पन्न हो जाती है.

Shani Ki Dhaiya Ke Upay | Prabhat Khabar Graphics

शनि को मजबूत करने के लिए शनिवार की सुबह या शाम पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. 108 बार शनि मंत्र जपें. इस दिन काले वस्त्र पहने.

Shani Dev, Rashi Parivartan 2024, Shani Dev Ka Rashi Parivartan, Success, Benefits | Prabhat Khabar Graphics

महामृत्युंजय, ओम नमः शिवाय और हनुमान जी की चालीसा भी पढ़ें. व्रत रखें और सरसों या तिल के तेल अर्पित करें.

Shiv Hanuman Puja | Prabhat Khabar Graphics