Shani Sade Sati Totke: शनिवार के दिन करें ये आसान उपाय, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से तुरंत मिलेगी मुक्ति

Radheshyam Kushwaha

आज शनिवार है. आज का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. आज शनि देव की पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा बरसेगी. ज्योतिष में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए है, जिसे करने पर आपकी सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

Shani Dosh Ke Upay | सोशल मीडिया

शनिवार के दिन जरूर करें ये टोटके

शनिवार के दिन व्रत रखना बहुत लाभकारी माना जाता है, इस दिन पीपल की विशेष पूजा की जाती है. शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाकर तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए, इससे शनिदेव बहुत प्रसन्न होते हैं. प्रत्येक शनिवार को आप पीपल की पूजा कर लें. फिर आप खुद चमतत्कार महसूस करेंगे.

शनि दोष के उपाय | सोशल मीडिया

पीपल के पेड़ की पूजा

शनिवार के दिन कौवे को रोटी खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, इसलिए शनिवार को कौवे को खाना जरूर खिलाएं, इससे आपकी बड़ी समस्याओं का समाधान हो जाता है. जीवन में आ रही परेशानियां अपने आप खत्म हो जाती है.

कौवा | सोशल मीडिया

कौवे को रोटी खिलाना

काले कुत्ते को शनि देव का वाहन कहा जाता है. ऐसे में शनिवार को काला कुत्ता दिखने पर उसे रोटी या बिस्किट जरूर खिलान चाहिए, इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि दोष और कष्ट कटते हैं और आपको ऋणों से मुक्ति मिलती है.

काला कुत्ता | सोशल मीडिया

काले कुत्ते को खाना खिलाएं

शनिवार को शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करना भी लाभदायक रहता है, इसलिए इस दिन शनि रक्षा स्त्रोत पाठ कर शनि देव से साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष से रक्षा की प्रार्थना करें, इससे शनिदेव आपके सारे दुख दूर करते हैं.

शनि दोष के उपाय | सोशल मीडिया

शनि रक्षा स्त्रोत का पाठ

शनिवार को गरीब या जरुरतमंद लोगों को दान करना बहुत लाभकारी माना जाता है, इस दिन गरीब लोगों को काला छाता, कंबल, उड़द, शनि चालीसा, काला तिल, जूता, चप्पल आदि का दान करें, इन वस्तुओं के दान से शनि देव काफी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे दुखों को दूर करते हैं. शनिवार के दिन दान का विशेष महत्व माना गया है.

स्नान-दान | सोशल मीडिया

दान पुण्य करें