Shani Dosh Upay: शनिवार के दिन करें ये आसान उपाय, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति, बनने लगेंगे सभी बिगड़े हुए काम

Radheshyam Kushwaha

कुंडली में शनि दोष है या शनि कमजोर है तो शनि का शुभ रत्न नीलम या उपरत्न काला अकीक, लाजवर्त या जमुनिया नीली में कोई एक धारण कर सकते हैं. इसे शनिवार के दिन अभिमंत्रित करके पहना जाता है.

शनि दोष के उपाय | सोशल मीडिया

शनि दोष निवारण या शनि को मजबूत करने के लिए शनिवार को काले रंग के घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनना चाहिए. इससे अभिमंत्रित करके पहनने से लाभ होता है.

शनिवार को पहनें काले रंग के घोड़े की नाल की अंगूठी | सोशल मीडिया

शनिवार का व्रत विधिपूर्वक रखकर व्रत कथा का श्रवण करें. शनि देव की पूजा करें. ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें. मांस, मदिरा का त्याग कर दें.

Shani Dosh Ke Upay | सोशल मीडिया

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार को शनि मंदिर के बाहर जूते या चप्पल और वस्त्र को छोड़ देते हैं. इसके अलावा आप गरीबों को काला कंबल, छाता, काला या नीले वस्त्र, लोहा, काला तिल आदि का दान कर सकते हैं.

शनि पूजा | सोशल मीडिया

शनि दोष को दूर करने के लिए शनिवार को शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठित किए गए शनि यंत्र को भी पहन सकते हैं.

शनि मंदिर जाकर छाया दान करें | सोशल मीडिया