अगर कोई व्यक्ति शनि के अशुभ प्रभाव से परेशान है तो उसे बहुत समय तक इसका प्रकोप झेलना पड़ेगा. कुंडली में शनिदोष हो तो कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं.
Shani Dosh | Prabhat khabar
कुंडली में शनि की खराब स्थिति हो तो व्यक्ति हमेशा सोच में डूबा रहता है. ऐसे लोग खुद से ही बातें करते हैं.
shani | Prabhat khabar
शनि की अशुभ स्थिति होने पर व्यक्ति मांगलिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेता है. भगवान से दूर होने का मन में विचार मन में आने लगता है.
मांगलिक कार्य | Prabhat khabar
शनि के दुष्प्रभाव से इन लोगों के सिर में दर्द और हमेशा गुस्सा सवार रहता है. शनि दोष के प्रभाव से इन लोगों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है.
सांकेतिक फोटो | Prabhat khabar
शनि जब श्राप के रूप में किसी पर सवार होते है तो वे उसकी बुद्धि नष्ट कर देते हैं. इससे घर में लड़ाई-झगड़े और बीमारियां होने लगती हैं.
शनि दोष | Prabhat khabar
यदि कुंडली में शनि दोष है तो व्यक्ति के धन और संपत्ति का धीरे-धीरे नाश होने लगता है. शनि दोष होने पर वाद-विवाद की स्थिति बनती है.
Shani Dev | Prabhat khabar
शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का संकेत हैं. शनि दोष होने पर समय से पहले ही व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं, आंख खराब होने लगती है, कान में दर्द रहता है.
शनि दोष का संकेत | Prabhat khabar