अगर आर्यन खान- काजोल की बेटी न्यासा के साथ भाग जाए तो? किंग खान ने दिया था ये जवाब

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स पार्टी मामले में बीते दिन एनसीबी ने 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

aryan khan fan page | instagram

logo_app

इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल दिखी.

shahrukh khan fan page | instagram

logo_app

काजोल और शाहरुख खान, करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे. इस दौरान करण दोनों से काजोल की बेटी न्यासा और आर्यन खान को लेकर सवाल पूछते हैं.

shahrukh khan fan page | instagram

करण, काजोल से सवाल पूछते हैं, आज से 10 साल बाद आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? इसपर एक्ट्रेस कहती है,दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे.

shahrukh khan fan page | instagram

वहीं, इस सवाल पर शाहरुख खान कहते हैं, मुझे जोक समझ नहीं आया. मुझे तो इस बात का डर है कि अगर वो मेरी रिश्तेदार बन गयी तो... सोच भी नहीं सकता.

shahrukh khan fan page | instagram

आर्यन खान बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. आर्यन स्टारकिड पर चरस का इस्तेमाल का केस दर्ज किया गया है.

aryan khan | instagram

आर्यन खान के गिरफ्तार होने के बाद सलमान खान किंग खान से मिलने उनके घर पहुंचे. इसके अलावा सुनील शेट्टी और पूजा भट्ट भी उनके सपोर्ट में आए.

aryan khan | instagram