आर्यन खान ने 2 साल पहले इस फोटो के साथ डाला था ऐसा कैप्शन, अब ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद हो रही ट्रोलिंग!

Prabhat khabar Digital

logo_app

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्यन ड्रग्स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं

aryan khan | instagram

logo_app

सोशल मीडिया पर आर्यन खान का एक दो साल पुराना एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो पर लिखा कैप्शन चर्चा का विषय बन गया है.

aryan khan | instagram

logo_app

दरअसल आर्यन खान ने दो साल पहले एक फोटो डाली थी. जिसमें वह हाथों में बर्फ लिए बैठें हैं.

aryan khan | instagram

यह फोटो फ्रांस की बर्फीली पहाड़ियों की है.वहीं इस फोटो का कैप्शन सामान्य नहीं लग रहा हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए आर्यन ने लिखा, 'नारकोस'.

aryan khan | instagram

आपको बता दें कि 'नारकोस' को नारकोटिक्स भी कहते हैं. उस वक्त भले ही आर्यन ने ऐसे ही कैप्शन डाल दी हो, लेकिन क्या पता था एक दिन यह वाक्या सच हो जाएगा.

aryan khan | instagram

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद ट्रोलर्स इस तसवीर को ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि हाथ में ड्रग्स है क्या?

aryan khan | instagram

बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख खान और गौरी खान बेहद परेशान हैं. वहीं बॉलीवुड स्टार्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

aryan khan | instagram