बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं.
aryan khan and shahrukh khan | instagram
क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है और आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है.
shahrukh khan family | instagram
इश बीच शाहरुख खान का एक इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जब उनसे पूछा गया था कि जब सुहाना का बॉयफ्रेंड होगा, तो उसमें क्या खूबियां होनी चाहिए.
shahrukh khan and suhana khan | instagram
इसपर किंग खान ने 7 शर्तें रखी थी. 1. नौकरी करो 2. समझो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता हूं 3.मैं हर जगह मौजूद हूं 4. अपना एक वकील भी रखो 5.वो मेरी राजकुमारी है तुम्हारी जीत नहीं.
suhana khan | instagram
आगे शाहरुख खान ने कहा था, 6. मुझे दोबारा जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी 7. तुम उसके साथ जो भी करोगे वो मैं तुम्हारे साथ करुंगा. बता दें कि फिलहाल सुहाना सिंगल हैं.
suhana khan | instagram
वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि, अगर मेरी बेटी किसी को पसंद करेगी तो मैं कुछ नहीं करूंगा और सिर्फ उसे स्वीकार कर लूंगा. साथ ही कहा था कि हां मैं उस लड़के को चेतावनी जरूर दूंगा कि सुहाना अपने पिता की प्रिंसेस है.
suhana khan and shahrukh khan | instagram