कुछ कुछ होता है फिल्म में शाहरुख खान की बेटी का रोल निभाने वाली सना सईद अब काफी हॉट और ग्लैमरस दिखने लगी है. उनकी फोटोज को देख फैंस आहें भरते हैं.
sana saeed latest photo | Instagram
फिल्म में क्यूट सी अंजलि का किरदार निभाने वाली सना अब काफी बड़ी हो गई है. उनके लेटेस्ट फोटोज में फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.
sana saeed black dress photo | Instagram
सना सईद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सना अब 33 साल की हो गई हैं.
sana saeed bralette photo | Instagram
सना सईद की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खबू वायरल होती है. हाल ही में एक्ट्रेस ब्लू कलर के बिकिनी में देखी गई थी. इस फोटो की जमकर तारीफ भी हुई थी.
sana saeed glamorous photo | Instagram
सना सईद दो फिल्मों के अलावा बाबुल का आंगन छूटे न' और 'लो हो गई पूजा इस घर की' जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
sana saeed blue dress photo | Instagram
सना कई रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 6', 'झलक दिखला जा 7', 'नच बलिए 7' और 'झलक दिखना जा 9' में भी नजर आ चुकी हैं. बावजूद इसके उन्हें जितनी लोकप्रियता मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली.
sana saeed bikini photo | Instagram
सना सईद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके घरवालों को उनके छोटे कपड़े पहनना पसंद नहीं है. इन सबकी वजह से घर में कई बार विवाद भी होता है.
sana saeed in green dress | Instagram