खूबसूरती में सुहाना खान को टक्कर देती हैं उनकी कजिन आलिया छिब्बा, शाहरुख खान की भतीजी का ग्लैमरस अंदाज, PICS

Prabhat khabar Digital

सुहाना खान की कजिन

शाहरुख खान की भतीजी और सुहाना खान की कजिन आलिया छिब्बा बेहद ग्लैमरस हैं और खूबसूरती के मामले में सुहाना को कड़ी टक्कर देती हैं.

Alia Chhiba | INSTAGRAM

शाहरुख की भतीजी

आलिया छिब्बा गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्‍बा की बेटी हैं और इस वजह से वो किंग खान की रिश्ते में भतीजी लगती है.

Alia Chhiba | INSTAGRAM

आलिया का ग्लैमरस अंदाज

आलिया हर आउटफिट में बेहद हसीन लगती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद ग्लैमरस फोटोज मौजूद है.

Alia Chhiba | INSTAGRAM

आलिया का ये स्टाइल

आलिया के इंस्टाग्राम पर 128K फॉलोअर्स है और वो बेहद स्टाइलिश है. उन्होंने लॉकडाउन में अपने दो ब्रांड्स शुरू किए थे.

Alia Chhiba | INSTAGRAM

फैशन डिजाइनर है आलिया

आलिया छिब्बा एक फैशन डिजाइनर. आलिया ने 2019 में शादी की हैं और उनकी शादी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Alia Chhiba | INSTAGRAM

खूबसूरती में सुहाना से कम नहीं

आलिया अपनी बहन सुहाना खान से खूबसूरती के मामले में कम नहीं है. हर ड्रेस में वो बेहद स्टनिंग लगती है.

Alia Chhiba | INSTAGRAM

शाहरुख के साथ ये खास तसवीर

शाहरुख खान के 55वां जन्मदिन पर आलिया छिब्बा ने एक्टर को खास तरीके से बर्थडे विश किया था.

Alia Chhiba | INSTAGRAM